देश की राजधानी दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर अलगाववादी नारे लिखने वाले दो आरोपियो को पकड़ने में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है इसमें से एक आरोपी का नाम प्रीतपाल है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 27 अगस्त को हुई इस घटना के बाद पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी में दो आरोपी दिखाई दिए थे. जिसके बाद स्पेशल सेल को एक बड़ा सुराग हाथ लगा था. और जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई.