मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए. सीएम चौहान ने प्रदेश की लाडली बहनों और जनता को कई सौगातें दी हैं. अब बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने का रास्ता साफ हो गया है. बैठक में सस्ते दर्पण सिलेंडर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति डीबीटी के माध्यम से सीधे अकाउंट में की जाएगी. इसके साथ ही 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े हुए सभी बिल स्थगित करने का भी फैसला लिया गया है.