भारत सरकार की मत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने बड़ा आदेश जारी करते हुए जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ का पद सौंप दिया है. जया इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं. रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो जाएगा. जया वर्मा सिन्हा का कार्यकाल 1 सितंबर, 2023 से शुरू हो जाएगा. जया वर्मा वर्तमान में रेलवे बोर्ड की सदस्य हैं। जया 1988 बैच की भारतीय रेलवे यातायात सेवा की अधिकारी हैं. वह दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं.