मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने गठबंधन पर हमला बोला और कहा है कि ‘सारे जुगनू आज एक जगह हो रहे हैं सूरज को हटाने के लिए’ जो कहीं से भी होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण, वंशवाद और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. देश की जनता यह जानती है. उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई माया नगरी है और मुंबई में जिस तरह से यह लोग बैठक कर रहे हैं निश्चित तौर पर यह कुछ भी कर लें. देश की जनता इनको इग्नोर करेगी.
“जिस तरह से यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति पूरे देश में करते रहे हैं, किस तरह से ये लोग वंशवाद की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसके बारे में भी देश को लोगों को पता है. इनका यह गठबंधन पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों की गठबंधन है. इसके बावजूद यह लोग जगह-जगह बैठक कर रहे हैं और लोगों को जो संदेश दे रहे हैं, इस बात को भी लोग अच्छी तरीका से जान रहे हैं कि आखिर इन लोगों की चाहत क्या है”- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
विजय सिन्हा ने कहा कि यह एक घमंडियां गठबंधन है और यही कारण है कि इनके बैठक के बाद नेताओं का जो बयान आता है, उसमें घमंड साफ दिखता है. जनता ऐसे घमंडिया गठबंधन का कभी भी साथ देने का काम नहीं करेगी. बिहार के नेता यह कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में उखाड़ फेंकेंगे, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश की सबसे बड़ी पार्टी है और देश की जनता सबसे ज्यादा वोट अगर किसी को देती है तो बाजेपी को ही देती है.
” यह लोग किसी भी तरह का बैठक कर लें किसी भी तरह का गठबंधन बना लें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और नरेंद्र मोदी के विजन को जनता ने हमेशा सराहा है. अगले बार भी देश के प्रधानमंत्री अगर कोई होगें तो वह नरेंद्र मोदी ही होंगे”. विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष