जदयू एमएलसी राधाचरण शाह से गुरुवार को ईडी ने पूछताछ की. ईडी की इस कार्रवाई पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि एक देश, एक कानून में अलग-अलग मापदंड है. बिहार में अलग मापदंड, महाराष्ट्र में अलग मापदंड, उत्तर प्रदेश में अलग मापदंड यही बीजेपी का चेहरा है.
“यह स्वाभाविक समझ है कि जब आप महागठबंधन में रहिएगा तो सीबीआई और इनकम टैक्स का घर प्रवेश होता रहेगा. लेकिन, जब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में रहिएगा, ईडी के मामले में जेल भी चले जाइएगा तो भी महाराष्ट्र में आप मंत्री बन जाइएगा.”- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू
राधाचरण शाह के ईडी से पूछताछ पर जदयू की ओर से निशाना साधने पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रवक्ता ने कहा जिनके पास गलत तरीके से जमा पैसा रहेगा ईडी वहीं छापेमारी करेगी. ऐसा थोड़े है कि सबके यहां छापेमारी कर देगी. रुपया और अन्य सामान जिनके पास होगा वहीं से मिलेगा.
ईडी ने जदयू एमएलसी और उनके बेटे कन्हैया कुमार को बालू के अवैध कारोबार में संलिप्तता को लेकर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. प्रवर्तन निदेशालय ने राधा चरण सेठ और कन्हैया को 15 दिनों के अंदर कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. राधा चरण सेठ के खिलाफ 7 महीने में तीसरी बार कार्रवाई हो रही है. इससे पहले फरवरी में टैक्स चोरी के मामले में आयकर ने 22 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.