इंडियन नेशनल डेवलपेंटल इनक्लूसिव एलांयस (Indian National Developmental Inclusive Alliance) यानी I.N.D.I.A की एक सितंबर को मुंबई में बैठक होगी. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन इसलिए बनाया, क्योंकि जनता ऐसा चाहती थी.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। देश की जनता यही गठबंधन चाहती थी. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है. सांसद अपना नेता चुनेंगे. हमारा I.N.D.I.A प्रधानमंत्री पीएम मोदी से अधिक ईमानदार और लोगों के प्रति वफादार होंगे.
बिहार के डिप्टी सीएम ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती को लेकर सवाल पूछे जाने पर भी कहा कि यह केंद्र सरकार का चुनावी स्टंट है. देश की जनता यह भलीभांति जानती है. उन्होंने पूछा कि अगर आपकी जेब से 5,000 रुपये लेकर 200 रुपये वापस कर दिया जाए तो आपको फायदा हुआ या नुकसान? विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक पर राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मुंबई में बैठक के बाद हमारे पास एक ठोस आधार और एक रोडमैप होगा, जिसके बाद हम कह सकेंगे कि हम इस देश को वापस पटरी पर ला रहे हैं.
मनोज झा ने पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि हर पार्टी अपने नेता को शीर्ष पर (पीएम पद) देखना चाहती है लेकिन सभी को एकजुट बैठक के नतीजे का इंतजार करना चाहिए.