मुंबई में होने वाली विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में गठबंधन का चिन्ह और संयोजक के नाम का ऐलान हो जाएगा. अभी हाल ही में खबर आई थी कि इस गठबंधन का संयोजक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है. इस पर कई बड़े नेताओं ने सहमति भी दे दी है.
वहीं बैठक से पहले अब नीतीश कुमार ने संयोजक बनाए जाने की बात पर बड़ा बयान दिया है. आज पटना में मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे कुछ नहीं बनना है. मुझे केवल सबको इकट्ठा करना था जो उन्होंने कर दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम आपको बार-बार कह रहे हैं कि मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। इसलिए दूसरे लोगों को बनाया जाए.
बता दें कि विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त को 1 सितंबर को होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में पिछली बैठक में शामिल हुई सभी पार्टियों के अलावा तीन अन्य दल भी हिस्सा लेने वाले हैं. हालांकि इनके नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक असम की तीन पार्टी, पूर्वी राज्यों की दो पार्टी, महाराष्ट्र की एक पार्टी और एक उत्तर प्रदेश की एक पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होना चाहती है.
मुंबई में होने वाली इस बैठक में संयोजक के नाम, लोगो के अलावा 11 सदस्यों की कमिटी के नाम का ऐलान भी किया जाएगा. इस कमिटी में कई दलों के नेता शामिल होंगे, जो सभी दलों के बीच समन्वयक का काम करेंगे. वहीं कई राज्यों में सीटों के बंटवारे पर भी I.N.D.I.A गठबंधन में बड़े नेताओ के बीच बातचीत संभव है.