पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को अचानक राजद कार्यालय पहुंचे. राजद कार्यालय के बगल में जो भूमि कार्यालय के विस्तार करने के लिए आवंटित किया गया है उसमें निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. तेजस्वी यादव ने इसका जायजा भी लिया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने लालू यादव के बैडमिंटन खेलने पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.
इस दौरान तेजस्वी यदाव ने कहा कि अभी भी हमारे पार्टी के कार्यालय का स्पेस सभी पार्टी से कम है. उन्होंने कहा कि बगल में परती जमीन थी और यह पार्टी कार्यालय के लिए आवंटित किया गया है. अगर कोई उसको लेकर कुछ बोल रहे हैं तो वह ठीक नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है और सबसे छोटा कार्यालय राष्ट्रीय जनता दल के पास ही है.
वहीं तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार अगर विकास की बात नहीं करे तो ही अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ नौकरी प्रति साल देने का वादा किया था उसका क्या हुआ. उसका जवाब उनके पास नहीं है, लेकिन बिहार में हम लोगों ने जो वायदा किया था उसको पूरा कर रहे हैं. 10 लाख नौकरी का वादा हमने किया था और अभी तक बिहार ही पहला राज्य है जहां एक बार में 1 लाख 75000 नौकरी की वैकेंसी निकली हुई है.
“बिहार का जीडीपी रेट अब डबल डिजिट में चला गया है. आप खुद देखिए कि देश कहां जा रहा है. भारत अब बांग्लादेश से भी पीछे चला गया है. वह दिन दूर नहीं जब नेपाल से भी पीछे भारत चला जाएगा. इस बात का जवाब केंद्र में बैठी सरकार नहीं दे रही है.”- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के लोग कहते हैं कि लालू यादव स्वस्थ हैं, बैडमिंटन खेलते हैं और जमानत पर हैं तो उन्होंने इसका भी जवाब दिया और कहा कि डॉक्टर की सलाह से ऐसा करते हैं. अगर कोई आदमी बैडमिंटन खेल रहा है, एक्सरसाइज कर रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है या उसे जेल में डाल करके बीमार कर दिया जाए. इन लोगों की मनसा यही रहती है कि आदमी कहीं घूमे नहीं किसी से बात नहीं करें बैठक नहीं करें, ऐसा कभी हो सकता है क्या? लालू जी को डॉक्टर जो कहते हैं वो उसे फॉलो करते हैं.