बक्सर : जिले के डुमराव शहर में मंगलवार को देर शाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकालकर नारेबाजी की. इसे देखकर हर कोई हैरान था. हाथ में बीजेपी का झंडा, गले में कमलछाप पट्टा पहनकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के 9 साल की नाकामियों को बताते हुए उन्हें विकास विरोधी बताया.
इस दौरान स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलकर इस माजरे को समझने का प्रयास कर रहे थे. पार्टी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के पुतले का जनाजा शहर के शहीद पार्क से निकलकर गोला रोड होते हुए नया थाना के पास पहुँचा. जहां उनके पुतले को जलाकर दाह संस्कार किया एवं विरोध में जमकर नारे लगाए. इस दौरान भाजपा नेता संतोष कुमार दुबे ने कहा कि माननीय सांसद के कार्यकाल का 9 वर्ष हो गया. लेकिन इनके द्वारा इस कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में क्या-क्या विकास का कार्य किया गया है. उसका कोई हिसाब तक नहीं है.