चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग को लेकर बिहार सरकार के मंत्री व लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि चंद्र देवता की कृपा से चंद्रयान चांद पर पहुंचा. उन्होंने वैज्ञानिकों को उनकी इस उपलिब्ध के लिए धन्यवाद दिया तथा इसे मौसम की जानकारी देने वाला उपग्रह करार दिया. वहीं बिहार के पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव से जब चंद्रयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘चंद्रयान’ मौसम का पता लगाता है.
उन्होंने आगे कहा कि चंद्रयान ऊपर अंतरिक्ष के ग्रहों का पता लगाता है कि कहां क्या है… जो वैज्ञानिक इसमें हैं, उनको बहुत धन्यवाद देते हैं. तेज प्रताप के इस बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है. मंत्री तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के साथ अपने नानी के गांव गोपालगंज जिला के सेलार कला ग्राम गए थे.
यहां का उनका एक धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 22 अगस्त को नानी के घर से बाहर निकलते समय सुमंत यादव शराब के नशे में धक्का-मुक्की करने लगा. मंत्री के बार-बार आग्रह करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था. स्थानीय प्रशासन ने उसे डांटकर हटाया. घटना के दो दिन बाद वह उस दिन का वीडियो एडिट करके मंत्री की छवि खराब कर रहा है. पत्र में लिखा गया है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण यह घटना अति संवेदनशील है. आग्रह है कि तथाकथित सुमंत यादव पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.