चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद अभी पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसको लेकर इसरो को सभी बधाई दे रहे हैं. वहीं, इसको लेकर मीडिया के सवाल पर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के जवाब पर बीजेपी ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में शक्ति सिंह यादव बोले रहे हैं कि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग जो चांद पर हुआ है. इसके लिए ‘नासा’ के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं. देश वैज्ञानिकों ने कई बार सफल कार्यक्रम किया है. इसमें प्रधानमंत्री का क्या रोल है? वहीं, इसको लेकर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन को अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ का नशा सिर पर अब भी सवार है.
बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘घमंडिया गठबंधन को देश के वैज्ञानिकों पर तनिक भी विश्वास नहीं है, तभी तो अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ का नशा सिर पर अब भी सवार है. आरजेडी वालों के नेता तेजस्वी के मुखारबिंद से बहुत कुछ आना बाकी है!’
बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बुधवार को अंतरिक्ष क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से लैस एलएम की साफ्ट लैंडिग कराने में सफलता हासिल की. भारतीय समयानुसार शाम करीब छह बजकर चार मिनट पर इसने चांद की सतह को छुआ. इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर साफ्ट लैंडिंग कराने वाला दुनिया का पहला देश तथा चांद की सतह पर साफ्ट लैंडिंग करने वाले चार देशों में शामिल हो गया है.