बिहार के मोतिहारी में कोटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक साथ अज्ञात चोरों ने 75 पोलों के बीच लगे तार की चोरी कर ली है. बेखौफ तार चोरों ने बिजली आपूर्ति चालू रहने के बावजूद एलटी और हाई वोल्टेज लाइन के 75 पोल के तार काट लिए.
चोरों द्वारा एलटी और हाई वोल्टेज लाइन के तार उड़ाने की वजह से 10 ट्रांसफार्मर से जुड़े करीब दो हजार उभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. विभाग ने काटे गये 75 पोल के तारों की अनुमानित कीमत 6 लाख 33 हजार 471 रुपये बताई गई है. मामले में विभाग के कोटवा कनीय अभियंता शशिकांत कुमार ने कोटवा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आवेदन में बताया है कि अज्ञात चोरों ने कररिया में 15 पोल, अमवा चिमनी भठ्ठा के पास 20 पोल के बीच का एलटी एवं तिरहुत मेन कनाल राजापुर नहर से लेकर चुरिहार टोला कररिया से 40 पोल के बीच का हाई वोल्टेज तार काट कर चोरी कर ली है.
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एलटी और हाई वोल्टेज लाइन का तार चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.