झारखंड से बिहार के भागलपुर पहुंची एक लड़की ने मंगलवार (22 अगस्त) को पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची कि उसकी शादी जबरदस्ती करा दी गई है. वह 16 साल की है जबकि उसके पति की उम्र करीब 52 साल है. हालांकि दूसरे राज्य का मामला होने के चलते भागलपुर के एसएसपी ने कहा कि इस केस में जीरो एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.
पीड़िता ने बताया कि वह गोड्डा के पथरगामा की रहने वाली है. उसने कहा कि अगर उसकी मदद नहीं की गई तो वह जान दे देगी. मंगलवार को पत्रकारों से पीड़िता ने कहा कि 28 जुलाई को दुमका के रहने वाले सुनील हेंब्रम से उसकी शादी हुई है. जबरदस्ती पिता ने शादी कर दी. पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं. मारपीट करते हैं. पति पिस्टल का भय दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है. किसी तरह वह भाग कर अपनी दीदी के यहां भागलपुर पहुंची.
पीड़िता ने कहा कि वह अपनी बड़ी बहन के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद बड़ी बहन के साथ पति की शिकायत करने के लिए महिला थाना पहुंची, लेकिन मदद नहीं की गई. इसके बाद वह इशाकचक थाने गई, लेकिन यहां से किसी ने नहीं सुना. अंत में वह डीआईजी ऑफिस पहुंची लेकिन इसका आवेदन स्वीकार नहीं हुआ. लड़की ने अंत में अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसमें उसने अपनी पूरी समस्या बताई. कहा कि उसे पढ़ना है. अगर मदद नहीं की गई तो वह जान दे देगी.
वहीं इस घटना पर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. लड़की अगर नाबालिग है तो उसके बयान पर यहां की पुलिस जीरो एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजेगी.