अपनी खूबसूरती से देश-विदेश के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन ने ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में जगह बना ली है. जोकि जम्मू कश्मीर के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन का नाम एशिया के ऐसे सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में के रूप में दर्ज हुआ है, जो 15 लाख ट्यूलिप फूलों की मनमोहक श्रृंखला से सजा हुआ है. साथ ही यहां ट्यूलिप की 68 विशिष्ट किस्में भी देखने को मिल रही हैं.
श्रीनगर के जबरवान पर्वत श्रृंखला की गोद में स्थित इस ट्यूलिप गार्डन की खास बात यह है कि यहां से श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील भी दिखाई पड़ती है. इस गार्डन में ट्यूलिप के अलावा फूलों की अन्य प्रजातियां भी मौजूद हैं, जिनमें डैफोडील्स, जलकुंभी और रेनकुलस शामिल हैं.
श्रीनगर का ये ट्यूलिप गार्डन वर्ष 2007 में कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था. यहां हर वर्ष वसंत ऋतु की शुरुआत में ‘ट्यूलिप उत्सव’ का भी आयोजन होता है, जिसका उद्देश्य बगीचे में फूलों की श्रृंखला का प्रदर्शन करना है.