भारत के यूनीफाइट पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई का विश्वभर में डंका बज रहा है. आसानी से डिजिटल पेमेंट होने के कारण दुनिया के देश इसे अपनाना चाहते हैं. सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान, फ्रांस और श्रीलंका वह देश हैं, जिन्होंने भारत के यूपीआई पेमेंट सिस्टम को अपनाया है.
वहीं, अब जर्मनी ने भी भारत के यूपीआई में अपनी रुचि दिखाई है. जी-20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने भारत आए जर्मनी के डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की तारीफ की है. भारत में जर्मन दूतावास ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें एक सब्जी की दुकान पर यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए ‘वोल्कर विसिंग’ नजर आ रहे हैं.
वीडियो साझा करते हुए दूतावास ने लिखा कि भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है. आज यूपीआई ने हर किसी को चंद सेकंड में लेनदेन करने में सक्षम बनाया है और लाखों भारतीय इसका उपयोग करते हैं. जर्मनी के डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने खुद यूपीआई से पेमेंट कर इसकी सरलता का अनुभव किया. जिसके बाद वह इसके मुरीद हो गए.
वहीं दूतावास के पोस्ट पर आम लोगों ने भारत के डिजिटल इकोनोमिक रिवोल्यूशन का हिस्सा बनने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है.