केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में नाल्को नगर में आयोजित ‘परिचय: जातीय जनजाति महोत्सव’ को संबोधित किया. उन्होंने कहा, जनजातीय समाज हमारे देश का मूल समाज है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि ओडिशा की गौरवान्वित बेटी अब भारत की राष्ट्रपति हैं. पीएम ने जनजातीय नेतृत्व को प्रतिनिधित्व देने के लिए अग्रणी कदम उठाए हैं. साथ ही कहा, इस समाज की कला, संस्कृति, शिष्टाचार, और पोशाक अपने आप में विशेष है. साथ ही कहा, यह एक ऐसा राज्य है जहां जनजातियों की 62 श्रेणियां में उनके द्वारा 21 विभिन्न भाषाएं और 74 बोलियां बोली जाती हैं.