‘टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी, अंतर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं… गीत नया गाता हूं.’ इस प्रेरणादायक कविता के रचयिता और भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवी पुण्यतिथि है. आज ही के दिन यानी 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों में लोकप्रियता के शिखर को छूने वाले किसी का नाम प्रमुखता से आता है तो वह अटल बिहारी वाजपेयी का है.
अटल जी के नाम राजनीति में कई अटूट रिकॉर्ड दर्ज हैं.