कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी सफलता हाथ लगी है। दरअसल भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए है। सेना ने अपने एक ट्वीट में ये जानकारी दी है कि हमारी एक टीम ने राज्य की पुलिस फोर्स यानी जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 एके सीरीज राइफल्स, 7.2 एमएम एके राउंड की 415 गोलियां, 7.62 एमएम एपी राउंड की 115 गोलियां समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।