गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप सेंटर पहुंचकर अखिल भारतीय पौधारोपण अभियान के तहत चार करोड़वां पौधा लगाया। इसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ के 8 परिसरों में नवनिर्मित 15 भवनों का उद्घाटन किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जब हम एक पेड़ लगाते हैं, तो हम नई पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे होते हैं। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने और कार्बन डाइऑक्साइड के उत्पादन को कम करने की आवश्यकता है। इस वर्ष सीआरपीएफ के लिए 1.5 करोड़ पौधारोपण का सामूहिक लक्ष्य रखा गया है।