एसबीआई ने वित्त वर्ष 2047 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय डॉलर के संदर्भ में लगभग पांच गुना बढ़ने की उम्मीद जताई है, क्योंकि देश के मध्यम आय वर्ग का आकार लगातार बढ़ रहा है। एसबीआई रिसर्च के अनुसार, देश की प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2023 के 2,500 डॉलर से बढ़कर वित्त वर्ष 2047 तक 12,400 डॉलर यानी 14.9 लाख रुपये होने की उम्मीद है। इसके अलावा संस्थान ने ये भी कहा कि 2047 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष तक 25% करदाताओं के निम्नतम आय वर्ग से मध्यम और उच्च आय वर्ग में प्रवेश कर जाएंगें।