मुंबई में 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। अमेरिकी अदालत ने पाकिस्तानी मूल के इस कनाडाई बिजनेस मैन की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें वह अमेरिकी सरकार से भारत नहीं भेजे जाने की गुहार लगा रहा है। अमेरिकी अदालत के अपील खारिज करने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका 26/11 मुंबई हमलों में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग करता रहता है। इसके अलावा दुनियाभर में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भी अमेरिका प्रतिबद्ध है।