दमन और दीव में भाजपा के दो दिवसीय जिला पंचायत सदस्य सम्मेलन की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री मोदी भी इस सम्मेलन से वर्चुअली जुड़े और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं और पार्टी कार्यकर्ता का पद हमारे साथ हमेशा रहता है। प्रधानमंत्री ने पार्टी के पंचायत सदस्यों को बताया कि वह एक साल में तीन सामाजिक योजनाओं का चुनाव करें और हर योजना को चार-चार महीने का समय दें और योजना के तहत विकास पर फोकस करें। इस तरह पांच साल में 15 योजनाओं की समस्याएं सुलझा सकेंगे।