जॉर्डन की राजधानी अम्मान में अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की महिला रेसलर्स ने कमाल का खेल दिखाया। प्रिया मलिक ने गुरुवार देर रात 76 किग्रा भार वर्ग का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। वह अंतिम पंघाल के बाद विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी महिला पहलवान बनीं।
प्रिया मलिक ने बुधवार 16 अगस्त 2023 को ही 76 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश जगह पक्की कर ली थी। उन्होंने फाइनल में जर्मनी की लॉरा सेलिन को 5-0 से पटखनी दी। प्रिया ने इससे पहले साल 2017 और 2021 में अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप जीती थी। अंतिम पंघाल समेत भारत के 3 खिलाड़ियों ने गुरुवार 17 अगस्त 2023 विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। अंतिम पंघाल के अलावा सविता (62 किग्रा) और अंतिम कुंडू (65 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्गों में फाइनल में जगह बनाई।
पहली बार भारत की चार महिला पहलवान विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हर्षिता 72 किग्रा के सेमीफाइनल में तुर्की की बुकरेनाज सर्त से हार गई थी नहीं तो यह संख्या पांच तक हो सकती थी।
एशियाई खेलों के ट्रायल्स के लिए विनेश फोगाट को चुनौती देने वाली गत चैंपियन पंघाल ने अभी तक के अपने तीनों मुकाबले आसानी से जीते। पंघाल ने फाइनल तक पहुंचने में केवल दो अंक गंवाए। उन्होंने पहले दौर में पोलैंड की निकोला मोनिका विस्निवस्का को केवल 68 सेकंड में शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने चीन की ज़ुएजिंग लियांग पर तकनीकी श्रेष्ठता के साथ जीत हासिल की। हिसार की इस पहलवान ने सेमीफाइनल में रूस की पोलिना लुकिना को पराजित किया।