बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी दिल्ली की यात्रा पर गए और बिना किसी से मिले एक
दिन में ही वे पटना लौट आए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने कहा- चेकअप कराने गया था. मेरे आंख में कुछ दिक्कतें हो रही थीं,
जिसका चेकअप कराना था. नीतीश कुमार ने किसी से
मुलाकात न होने के सवाल पर कहा, किसी से मिलने
नहीं गया था. मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं था.
पटना एयरपोर्ट पर
नीतीश कुमार बोले, कल डॉक्टर से बात
भी हुई. चेकअप भी कराना था. अटल जी की जयंती भी थी. अटलजी से मेरा पुराना संबंध
रहा है. वे मुझे बहुत मानते थे. इतना अच्छा काम करते थे, कभी वो रिश्ता हम नहीं भूल सकते. एनडीए का नाम उन्ही के समय
पड़ा. 1999 में एनडीए का नामकरण
हुआ. भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा, जब हम साथ-साथ थे तो कभी एनडीए की मीटिंग नहीं हुई, लेकिन अब कम से कम एनडीए की बैठकें होने लगी
हैं.
दिल्ली दौरे पर
विपक्षी पार्टियों के किसी नेता से मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने कहा, किसी से मुलाकात का कोई प्लान नहीं था. इसी
महीने मीटिंग होने ही वाली है. जब इंडिया बन गया, तब एनडीए की मीटिंग हो रही है. सीएम ने कहा, कई विरोधी दलों का गठबंधन हुआ तब से ये लोग
परेशान हैं.
वहीं, प्रशांत किशोर को लेकर सीएम नीतीश ने कहा,
वो क्या बोलता है, नहीं पता. आप लोग जनता से पूछिए. उन्होंने कहा, वो लोग बिना मतलब का सब बोलते रहता है. मीडिया
पर सब कब्जा कर लिया है. नीतीश कुमार ने कहा, किसी से दिल्ली में बातचीत का प्लान नहीं था. मेरी खुद की
समस्या थी आंख में. 2024 को लेकर नीतीश
कुमार ने कहा, 2024 वाली लड़ाई देश
के हित में होगा.