भारत टेक्नोलॉजी
के क्षेत्र में प्रगति की राह पर अग्रसर है और इसी कड़ी में भारत फोन निर्माण को
लेकर अग्रणी भूमिका निभा रहा है. भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फोन उत्पादक
देश बन गया है.
काउंटर प्वाइंट
की रिसर्च रिपोर्ट ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि भारत में अब फोन निर्माण का
यह आंकड़ा 2 बिलियन यानी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक
शिपमेंट ने 23% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ दर्ज किया है.
रिसर्च रिपोर्ट
में सरकार की मेक इन इंडिया, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव और आत्मनिर्भर भारत
जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मोबाइल प्रोडक्श में बढ़ोतरी के
पीछे डिजिटल लिटरेसी में वृद्धि और सरकारी दबाव प्रमुख कारण हैं.
भारत सरकार के
अहम और कारगर निर्णयों के वजह से आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल
प्रोडक्शन देश बन चुका है. बता दें सरकार ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने
के लिए देश के बाहर से बने यूनिट पर इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है.
काउंटरप्वाइंट
रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि साल 2022 में मोबाइल फोन के पूरे बाजार
में 98 प्रतिशत से ज्यादा शिपमेंट सिर्फ मेक इन इंडिया के थे जबकि जब मोदी सरकार
2014 में सत्ता में आई थी, तब यह आंकड़ा सिर्फ 19 प्रतिशत ही था.