भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनके इस फैसले के बाद उनके फैन्स अब उन्हें टेस्ट मैच में नहीं देख पाएंगे. विराट कोहली ने आज सोमवार को अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
View this post on Instagram
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है. परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है.
कोहली ने आगे लिखा, ”मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’.”