भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान का बौखलाना और पूरे भारत में झूठी खबरें फैलाना एक गंभीर चिंता का विषय है. हाल ही में सोशल मीडिया पर फेक खबरें बहुत तेजी से फैल रही हैं. ऐसे में किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी पूरी जांच करना बहुत जरूरी है.
पाकिस्तान की मीडिया और सोशल मीडिया में कई वीडियो और पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. आइए जानतें हैं कि किस तरह की अफवाहें लोगों को गुमराह कर रहीं हैं.
भारतीय सेना की कार्रवाई से संबंधित दावे
1.कई पाकिस्तान स्थित सोशल हैंडल एक पुरानी तस्वीर प्रसारित कर ये दावा कर रहें हैं कि एक पाकिस्तानी मिसाइल ने भारतीय एस-400 को निशाना बनाया है. पीआईबी फैक्ट चैक के अनुसार शेयर की जा रही तस्वीर 2023 की है, जो मॉस्को में एक सैन्य स्थल पर लगी आग से संबंधित है.
2.सोशल मीडिया पोस्ट में झूठा दावा किया गया कि भारत ने नीलम-झेलम जलविद्युत परियोजना को निशाना बनाया है. लेकिन विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि भारत ने सिर्फ आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.
3.पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना की पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है.भारतीय महिला वायुसेना पायलट को नहीं पकड़ा गया है. यह दावा बिल्कुल फर्जी है.
झूठी और भड़काऊ खबरें फैलाना
1.सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फर्जी दावा किया जा रहा है कि भारतीय मुसलमानों ने दिल्ली में आगजनी शुरू कर दी है.यह वीडियो वास्तव में 30 अप्रैल 2025 की शाम दिल्ली के आईएनए क्षेत्र स्थित दिल्ली हाट बाजार में लगी भीषण आग का है. यह एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देना है.
2.एक पुराने वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के तेज होने पर भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपनी चौकियां छोड़कर भाग रहे हैं.यह वीडियो 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसका भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं है.वीडियो में एक निजी रक्षा कोचिंग संस्थान के छात्रों को भारतीय सेना में अपने चयन का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहे युवा असल में अपनी सफल भर्ती की खबर पाकर खुशी से भावुक हो गए.
3.सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है. यह दावा पूरी तरह फर्जी है. सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए ऐसे कंटेन्ट बनाए जाते हैं.
छेड़छाड़ किए गए वीडियो और तस्वीरें
1.विदेश मंत्री @DrSJaishankar का एक नकली वीडियो बनाया गया है, जिसमें उन्हें माफी मांगते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो AI से बनाया गया है और इसे जानबूझकर ऑनलाइन फैलाया जा रहा है. ये वीडियो गलत जानकारी फैलाने की साज़िश का हिस्सा है.
2.सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय एस-400 (S-400) वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है.यह दावा झूठा है.एस-400 सिस्टम के नष्ट होने या किसी भी तरह की क्षति की खबरें निराधार हैं.
भारत में इस समय जो स्थिति है, उसमें हम सभी को मिलकर जिम्मेदारी से काम लेना होगा. किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. अपनी सुरक्षा और देश की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना और सही जानकारी प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है.