भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने आज शनिवार को पूर्णिया में अहम बैठक की. मीटिंग में भारत-नेपाल से सटी सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा किया. इसमें पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा मीटिंग में पूर्णिया के चूनापुर सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
#WATCH | Bihar Chief Minister Nitish Kumar holds a meeting with top officials of districts adjoining the Bangladesh and Nepal border at the Collectorate in Purnia, to discuss security arrangements in view of the escalating India-Pakistan tensions. pic.twitter.com/DihhGI8Rmg
— ANI (@ANI) May 10, 2025
सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी बैठक में शामिल हुए हैं. बैठक में अधिकारियों को सीमा से सटे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने बॉर्डर इलाके से आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने और उनके आईडी कार्ड की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करें.