इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन को भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए स्थागित कर दिया गया है. BCCI ने शुक्रवार (9 मई) को यह बड़ा फैसला लिया है. BCCI ने बताया कि आज से कोई मैच नहीं होगा. बीसीसीआई जल्द मैचों की नई तारीखों का ऐलान करेगा. फिलहाल BCCI की प्राथमिकता सभी विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर सुरक्षित भेजने की है.
अब तक आईपीएल के कुल 58 मैच हो चुके हैं, जिसमें गुरुवार (8 मई) को धर्मशाला में हुआ पंजाब किंग्स और दिल्ली कैप्टिल्स का मुकाबला भी शामिल था. हालांकि मैच को बीच में रोक दिया गया था. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम मे मौजूद लोगों को जगह खाली करने को कहा था. धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है.