मुजफ्फरपुर में रविवार देर रात बाइक सवार अज्ञात दो अपराधियों ने JDU के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान अपराधियों ने करीब आधा दर्जन फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस ने आधा दर्जन गोली का खोखा बरामद किया है.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि JDU नेता पप्पू सिंह अपने रिश्तेदार के साथ कार से घर पहुंचे थे. गेस्ट रूम में प्रवेश करते ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश घर पर चढ़ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलियों की आवाज को सुनकर JDU नेता दूसरे घर में जा कर छिप गए. राहत की बात ये है कि इस फायरिंग में किसी को भी गोली नहीं लगी. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.