पहलगाम आतंकी हमला को लेकर दरभंगा निवासी नौशाद को ‘थैंक्यू पाकिस्तान’ कहना भारी पड़ा. नौशाद काशमी ने आतंकवादी हमला के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को धन्यवाद कहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसने एक्स पर लिखा, “बोकारो के ये उलेमा नेता @MNQUASMIMD पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दे रहा है.”
इस पर रांची विधायक सीपी सिंह ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की.
सीपी सिंह से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया. उन्होंने कहा कि एसपी इस मामले में पूरी गंभीरता से संज्ञान ले और सख्त से सख्त धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने आगे कहा, ”ये केवल पोस्ट नहीं, एक मानसिकता है जो भारत के लिए खतरा है. अब नरमी नहीं, सख्ती ज़रूरी है.”
झारखंड पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए नौशाद काशमी को गिरफ्तार कर लिया.
मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता
ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह नौशाद ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को इंटरनेट मीडिया पर धन्यवाद कहा है, ऐसे लोग का समाज में कोई स्थान नहीं है. कानूनी रूप से उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि यह पता चल सके कि देश के खिलाफ जाना कितना महंगा पड़ता है.
ग्रामीण मो. गुफरान, मो. अर्सी, मो.अख्तर, मो. दस्तगीर, कासिम साह, मो. नेहाल, मो.मुस्तकिम, मो. लाालीन ने बताया कि असली देश भक्त मुसलमान वही है जो अपने वतन ओर ईमान से मोहब्बत करता है. जो अपने देश का नहीं हो सकता, वह इस्लाम का भी नहीं हो सकता. नौशाद ने मुस्लिम समाज पर दाग लगाने का काम किया है.