कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन पर नजर रखी जी रही है. इसी कड़ी में पटना जिले में रह रहीं 28 पाकिस्तानी महिलाओं को भी राजधानी छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं महिलाएं
पटना पुलिस के अनुसार, ये सभी महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर भारत में रह रही हैं. इन महिलाओं में से कुछ ने स्थानीय नागरिकों से विवाह भी किया है. जबकि कुछ की बहन या भाई की शादी पटना में हुई है. सभी महिलाएं हर साल वीजा का नवीनीकरण करवा रही हैं.
तीन महिलाओं ने पासपोर्ट किया सरेंडर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन 28 महिलाओं में से तीन ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करते हुए अपना पाकिस्तानी पासपोर्ट भी सरेंडर कर दिया है. वहीं, एक महिला के खिलाफ 2002 से पिरबहोर थाना में एक केस दर्ज है, जिसमें वह फिलहाल जमानत पर बाहर है और केस ट्रायल में है.
कोई पाकिस्तानी पुरुष नहीं
एसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पटना में कोई भी पाकिस्तानी पुरुष नहीं है. उन्होंने बताया कि यह महिलाएं सब्जी बाग (पिरबहोर), समनपुरा (शास्त्री नगर), और फुलवारी जैसे इलाकों में रह रही हैं.
पुलिस कर रही है निगरानी
संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय थानों को इन महिलाओं पर निगरानी रखने का निर्देश दे दिया गया है. हालांकि, कोई भी कार्रवाई गृह विभाग या स्पेशल ब्रांच से निर्देश मिलने के बाद ही की जाएगी. फिलहाल, इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है.