पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर हैं. मधुबनी जिलें में उन्होंने 13,480 करोड़ की रेलवे और गैस परिजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यामंत्री जीतनराम मांक्षी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
#Live: पंचायती राज दिवस के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम। https://t.co/4CpAvuwkLi
— Janata Dal (United) (@Jduonline) April 24, 2025
पीएम मोदी ने अपने संबोधन से पहले उन्होंने पहलगाम में मारे गए लोगों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रकवि दिनकर का जन्मदिन है, और मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों और साजिश रचने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा जरूर मिलेगी. अब आतंकियों की जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेंकेगी.
#WATCH | On Pahalgam terror attack, PM Modi says, "Today, on the soil of Bihar, I say to the whole world, India will identify, trace and punish every terrorist and their backers. We will pursue them to the ends of the Earth. India's spirit will never be broken by terrorism.… pic.twitter.com/8SPHOAJIi2
— ANI (@ANI) April 24, 2025
उन्होंने कहा कि बिहार वह पवित्र भूमि है, जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी. बापू का मानना था कि जब तक बिहार का पूरा सहयोग नहीं होगा, तब तक देश का संपूर्ण विकास संभव नहीं है. इसी भावना के तहत पंचायती राज की नींव पड़ी और इसे तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के प्रयास किए गए हैं.
पीएम मोदी ने बताया कि देश की 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है. पंचायतों को डिजिटल किया गया है जिससे अब दस्तावेजों की उपलब्धता सरल हो गई है. साढ़े पांच लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर पंचायतों में खोले जा चुके हैं.
पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ग्राम पंचायतों को दी है, जो पूरी तरह गांवों के विकास में खर्च की गई है. इसके अलावा भूमि विवादों के समाधान हेतु ज़मीनों का डिजिटलीकरण भी तेज़ी से किया जा रहा है.
30,000 नए पंचायत भवन बनाए गए
पीएम ने बताया कि जैसे देश को नई संसद मिली, वैसे ही गांवों को 30,000 नए पंचायत भवन भी मिले हैं.
पंचायतों में दलित-पिछड़ी बेटियों की बढ़ती भागीदारी
बिहार में दलित, पिछड़ी और महादलित वर्ग की बेटियां पंचायतों में चुनकर आ रही हैं और सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. इसी सोच के साथ संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का कानून भी बनाया गया है, जिससे महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा.
CM नीतीश ने अपने संबोधन में क्या कहा?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी का बिहार में मैं स्वागत करता हूं. देश और बिहार को नई ट्रेनें मिल रही है. पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त मिल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि बीच में गड़बड़ हो गया. लेकिन हम इधर-उधर नहीं जाएंगे. अब हम सब मिलकर बढ़िया काम कर रहे है. केन्द्र और बिहार मिलकर विकास का कार्य करेगा और आगे बढ़ेगा.