लालू यादव के करीबी RJD विधायक रीतलाल यादव ने पटना के दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. विधायक पर एक बड़े बिल्डर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने दो दिन पहले उनके आवास पर छापेमारी भी की थी. रीतलाल यादव के साथ-साथ उनके भाई ने भी सरेंडर किया है.
इस मामले में रीतलाल यादव और उनके भाई के अलावा एक भांजे और एक सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उनके आवास पर रेड मारी गई थी. छापेमारी में पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक और 6 पेन ड्राइव जब्त किए थे.
बता दें कि रीतलाल यादव लालू के बेहद खास माने जाते हैं. लालू ने उन्हें पार्टी में महासचिव की जिम्मेदारी दी थी.