हावड़ा से भागलपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है. सोमवार को रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया. हमले से एक खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. राहत की बात ये है कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ.
An incident of stone pelting occurred on Bhagalpur–Howrah Vande Bharat Express, near Hatpuraini halt, located between Bhagalpur and Tikani stations yesterday. As a result of the stone pelting, the window glass of Coach No. C2 (seat nos. 53 and 54) was found broken. No injuries…
— ANI (@ANI) April 15, 2025
रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि ट्रेन के गार्ड और चालक ने टूटी खिड़की की जानकारी अधिकारियों को दी. हालांकि इस पर रेलवे की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. रेलवे सुरक्षा बल ने घटनास्थल पर जांच की और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की.
चार महीने में पांचवीं घटना
ये मामला कोई नया नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. पिछले चार महीनों में यह पांचवीं घटना है. 4 दिसंबर को इसी रूट पर ट्रेन पर पत्थर किया गया था. जिसमें एक कोच की खिड़की पूरी तरह टूट गई थी. इसके बाद से ऐसी घटनाएं अब तक जारी है.