पिछले 11 वर्षों फरार नक्सली को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली मुकेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव औरंगाबाद के खैरा मनोरथ गांव का निवासी है. नक्सली को उसके गांव से धर दबोचा गया.
पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 2014 में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना के आधार पर चाल्हो जोन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. ऑपरेशन के डर से कई नक्सली फरार हो गए थे. मौके पर पुलिस ने हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए थे.
इस मामले में सलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें 40 से अधिक नक्सलियों को आरोपी बनाया गया था. कई नक्सलियों को पुलिस पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी है और आज पुलिस ने एक और मोस्ट वांटेड नक्सली को शिकंजे में लिया है.