बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में अंदरूनी खींचतान तेज हो गई है. हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर 30-40 सीटों पर दावा ठोक दिया है. उन्होंने NDA की सीट शेयरिंग से पहले ही अपना एक उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि हर हाल में ये सीट हमारी होगी. एनडीए से लेकर रहेंगे. भावुक और जोशीले अंदाज में कहा कि हमें इस बार 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ना है, ताकि कम से कम 20 विधायक हमारी पार्टी से विधानसभा पहुंचे. आगे उन्होंने कहा कि सम्मानजनक सीट शेयरिंग हमारा हक है.