बिहार में 19 अप्रैल तक वज्रपात और तेज हवा के साथ-साथ हल्की बारिश जारी रहेगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार इन जिलों में आकाशीय बिजली और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 14, 2025
बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई, जो निम्न हैं:
नालंदा (बेन) – 38.4 मिमी
बिहारशरीफ – 35.8 मिमी
किशनगंज (बहादुरगंज) – 34.2 मिमी
नालंदा (सरमेरा) – 30.4 मिमी
बांका (बौसी) – 26.8 मिमी
किशनगंज – 22.4 मिमी
शेखपुरा – 22.2 मिमी
लखीसराय – 19.8 मिमी
पूर्णिया (कस्बा) – 19.8 मिमी
नालंदा (राजगीर) – 19.6 मिमी