पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी नेता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि कन्हैया कुमार ने ‘मोदी जी संघी और आरएसएस आतंकवादी’ कहा है. इन्हीं बयानों को लेकर बीजेपी के मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है.
उन्होंने यह भी कहा कि कन्हैया कुमार हमेशा ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे देश की जनता और बीजेपी से जुड़े लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचता है. हालांकि, इस पर पुलिस या कन्हैया कुमार किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कन्हैया कुमार ने आरएसएस की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से की थी. उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ था.