पटना: बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार को पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एकसाथ छापेमारी की. छापेमारी में 1000 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया. दानापुर एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहे.
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 11 जगहों पर यह छापेमारी की गई. सिटी एसपी ईस्ट एसआर सरथ ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डरों की शिकायत पर राजद विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की गई. इस संबंध में खगौल थाना में मामला दर्ज किया गया है. किसी भी समय विधायक की गिरफ्तारी की जा सकती है.
क्या है पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि पटना हाई कोर्ट ने दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या मामले में दानापुर विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य के खिलाफ इस साल फरवरी में नोटिस जारी किया था. ये मामला 30 अप्रैल 2003 का है, जब पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा ‘तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ रैली का आयोजन किया गया था. इसी दिन खगौल के जमालुद्दीन चक के पास सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बीते साल दिसंबर में राजद विधायक रीतलाल के भाई और भांजे को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. खगौल थाने की पुलिस ने दोनों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
हिन्दुस्थान समाचार