पटना: केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकासमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान दो बार बिहार आ चुके हैं. ये तीसरी बार है जब चुनावी हलचल के बीच वे बिहार आ रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान अपने पटना दौरे के दौरान भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा आगामी कार्यक्रम पर विचार-विमर्श करने के बाद रणनीति बनाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वर्तमान में वो केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. उन्हें चुनावी रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है. ऐसे में उनका बिहार आना काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. शिवराज सिंह 1990 में मध्य प्रदेश के बुधनी से विधायक बने थे. 1990 के दशक में अखिल भारतीय केशरिया वाहिनी के संयोजक के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. इसके बाद कई बार भाजपा से विधायक और सांसद बने. शिवराज सिंह चौहान की गिनती भाजपा के बड़े पिछड़े चेहरे के रूप में होती है.
शिवराज सिंह चौहान का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11: 45 बजे पटना स्थित भाजपा कार्यालय में राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे. मधुबनी में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में होगी. दोपहर 1 बजे स्टेट गेस्ट हाउस पटना में बिहार मे ग्रामीण विकास की केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे. दोपहर 1:45 बजे मधुबनी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीसी के जरिए बातचीत करेंगे. दोपहर 2:30 बजे रामकृष्ण द्वारका कॉलेज में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार