राजधानी पटना में आज शुक्रवार को कांग्रेस द्वार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन वो नहीं रुके और सीएम आवास की ओर बढ़ते रहे. इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई. जिसके बाद धक्का-मुक्की और झड़प शुरू हो गई. इस दौरान कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया गया.
कन्हैया कुमार ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री से मिलवाओ, नहीं तो जेल ले जाओ. पुलिस ने पानी की बर्बादी की है, यही पानी अगर नल जल योजना से घरों तक पहुंचाते तो जनता को फायदा होता.
बता दें कि 16 मार्च को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा शुरू की गई थी.