पटना: आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलाें में बीते बुधवार और कल यानि गुरुवार काे हुई बारिश और वज्रपात में अब तक 74 लोगों की मौत हो गयी है. सबसे अधिक लोगों की मौत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में हुई है. सरकार ने 24 घंटे के भीतर मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 09-10 अप्रैल 2025 को राज्य के विभिन्न भागों में चली तेज आंधी एवं भारी वर्षापात के कारण कई स्थानों पर मकान एवं पेड़ गिरने की सूचना मिली है. मकान एवं पेड़ों के नीचे दबकर कुछ स्थानों पर लोगों के मरने की सूचना भी प्राप्त हुई है. साथ ही, राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से भी कुछ लोगों की मृत्यु हुई है. जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार आंधी-तूफान, वर्षापात एवं वज्रपात के कारण राज्य में कुल 74 लोगों की मृत्यु हुई है. मृतकों के निकटतम परिजनों को 24 घंटे के अन्दर 4 लाख रुपये प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिला पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है.
इन जिलों में इतनी मौतें
बेगूसराय जिले में 05, दरभंगा जिले में 04, मधुबनी जिले में 03 एवं समस्तीपुर जिले में 01 व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. विभाग के अनुसार जिलावार मृतकों की संख्या गुरुवार नालंदा- 23, भोजपुर- 06, गया- 04, पटना- 04, शेखपुरा- 04, जहानाबाद- 02, गोपालगंज- 01, मुजफ्फरपुर- 01, अरवल- 01, दरभंगा- 01, बेगूसराय- 01, सहरसा- 01, कटिहार- 01, सीवान- 04, जमुई- 03, लखीसराय- 01, मुंगेर- 01, नवादा- 01, भागलपुर- 01 की मौत हुई है. मृतकों में आंधी के दौरान 39 और वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोग शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार