Bihar Weather Update: अररिया में मौसम ने करवट बदली और देर रात से ही 40 से 50 किलोमीटर स्पीड से हवा चली. जिसके बाद आज (10 अप्रैल) सुबह से मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी. ठंडी हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आयी है और लोगों को गर्मी से सुकून मिला.
पिछले एक पखवाड़े से तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगा और अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में करीबन पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई.
हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक को लेकर सूबे के 24 जिलों के लिए मेघ गर्जन,ओलावृष्टि,वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने का निर्देश दिया था. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह बदलाव आया. साथ ही, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से होकर उत्तर बिहार और बांग्लादेश तक फैली द्रोणिका के कारण वर्षा होने की संभावना जताई गई थी.
मौसम में बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खेतों में रबी फसलें कटाई की स्थिति में है. खेत में गेहूं के फसल पाक चुके हैं और किसानों उसे काटने की तैयारी में ही थे कि बारिश से गेहूं सहित अन्य रबी फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: बिहार में आफत बनी आकाशीय बिजली, वज्रपात से 11 लोगों की मौत