बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल मानों ने टूर्नामेंट उद्घाटन के दौरान मुसलमानों को लेकर के बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम पाकिस्तान के मैच जीतने पर बहुत खुश होते हैं और जीत की जश्न मनाते हैं. भारत की जीत पर हिन्दू पटाखे फोड़ते हैं और जब पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुस्लिम भी पटाखे फोड़ते हैं.
गोपाल मंडल नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि साथ खेलने से आपसी दुश्मनी खत्म होती है. जैसे भारत-पाकिस्तान के बीच में मैच होती है तो जब भारत जीतता है तो लोग पटाखा फोड़ते हैं, वहीं, जब पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाते हैं.