बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित कलौथर जंगल में कल (8 अप्रैल) पुलिस व STF और नक्सलियों से बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली रमेश टुड्डू उर्फ टेटुआ को मार गिराया. वह जमुई जिले के बूढ़ी घाट का निवासी था और उस पर 11 आपराधिक मामले दर्ज थे.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके पास से एक कार्रबाइन बरामद की. जानकारी के अनुसार STF को सूचना मिली थी कि रमेश जंगल में छिपा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में रमेश को गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.