पटना: बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड अंतर्गत महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के निकट आज, मंगलवार की सुबह ट्रक ने कार को रौंद दिया. हादसे में एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि चालक समेत तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भर्ती करा दिया है.
पुलिस के मुताबिक बिदुपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार, दीनानाथ कुमार, बबीता देवी, चुलबुल कुमारी, मोना देवी कार से सोमवार की सुबह बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी में शामिल होने नवगछिया गए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से लौट रहे थे. जैसे ही वह पनसला चौक के पास पहुंचे, तभी ट्रक ने कार को रौंद दिया. हादसे में बबीता देवी पत्नी क्रांति कुमार, 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी एवं मोना देवी पत्नी गणेश राय की मौत हो गई. मोना देवी आंगनबाड़ी सहायिका है. एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे में दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक घायल हो गए. महिसौर थाना अध्यक्ष राम निवास ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. घायलों का इलाज हो रहा है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार