Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल दोनों ही सदनों से पारित हो चुका है. इसे लेकर देश की सियासत में भूचाल आ गया है. विपक्ष ने इस बिल का बहिष्कार किया और इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बताया है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने वक्फ बिल के विरोधियों को चेतावनी दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि इस कानून को नहीं मानेंगे उन्हें जेल जाना होगा. यह पाकिस्तान नहीं, हिंदुस्तान है. संसद में चर्चा के बाद यह कानून बना है इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जो लोग नहीं मानेंगे वो नपेंगे
आगे उन्होंने कहा यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है. जो लोग इस कानून को नहीं मानेंगे वो नपेंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के लोग राष्ट्र विरोधी मानसिकता के हैं और लोकतंत्र की गरिमा को ठेस आहत पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढें: पटना: रामनवमी पर 22 घंटे खुले रहेंगे महावीर मंदिर के कपाट, 5 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना