पटना: रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर भक्तों के लिए 22 घंटे तक खुला रहेगा. इस बार 4 से 5 लाख भक्तों की भीड़ उमड़ने संभावना है. इसे लेकर प्रशासन ने कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है.
हनुमान चालीसा का वितरण और भव्य पूजन
महावीर मंदिर द्वारा इस बार 2 लाख हनुमान चालीसा मुफ्त में बांटे जाएंगे. मंदिर के पट आधी रात 2 बजे खुलेंगे और 2:15 बजे से प्रसाद चढ़ाया जाएगा. वहीं, जागरण आरती रात के 2 बजे से 2:15 के बीच होगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मंदिर में चार स्थायी पुजारी और अयोध्या से बुलाए गए विशेष पुजारी शामिल होंगे. भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवक, सुरक्षाकर्मी और पुलिस बल तैनात रहेंगे. CCTV कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी. मंदिर परिसर में प्राथमिक उपचार केंद्र और 5 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
नैवेद्यम की विशेष तैयारी
तिरुपति से बुलाए गए कारीगरों द्वारा 20,000 किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. मंदिर के स्थायी नैवेद्यम काउंटर रामनवमी के दिन बंद रहेगा.