उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के देवबंद में एक मुस्लिम परिवार के 10 लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की है. यह घर वापसी की प्रक्रिया मुजफ्फरनगर में स्थित आचार्य यशवीर के आश्रम में पूरी हुई. सनातन में वापसी से पहले परिवार के सभी लोगों का शुद्धिकरण कराया गया.
इस बारे में बात करते हुए आचार्य यशवीर ने मीडिया से बताया कि इस परिवार के बुजुर्गों ने लगभग 50 वर्ष पहले किन्हीं कारणों से इस्लाम मत को अपना लिया था. लेकिन अब मौजूदा पीढ़ी सनातन धर्म से प्रभावित थी. ईद के बाद सभी सदस्यों ने अपने मूल धर्म में वापसी का निर्णय लिया और इस प्रक्रिया के लिए आश्रम में आए. उन्होंने बताया कि सभी ने सनातन धर्म में घर वापसी के बाद इस्लामिक रीति-रिवाजों को सदा के लिए त्याग कर दिया है. साथ ही अपने इस्लामिक नामों को भी बदलकर सनातनी नाम भी रख लिए हैं.
सनातन धर्म अपनाने के बाद परिवार के सदस्यों के नाम बदले गए हैं. फैमिदा अब राजकुमारी कश्यप के नाम से जानी जाएंगी, रेशमा ने पूजा नाम अपनाया, पलक अब सविता बन गईं, और महक को अब कविता के नाम से जाना जाएगा. इसी तरह, दिलजान ने बृजेश कश्यप नाम चुना, आलिया अब पायल के रूप में पहचानी जाएंगी, सना ने सोनिया नाम लिया, खुशनुमा अब साधना के नाम से जानी जाएंगी, अरमान ने अपना नाम बदलकर अमित कश्यप कर लिया, और इस्लाम ने अपनी नई पहचान विक्रम के रूप की है.